ब्रेकिंग न्यूज

जनपद मुख्यालय, तहसील मुख्यालय व ब्लाक मुख्यालय पर योग दिवस का भव्य आयोजन कर योग प्रशिक्षकों द्वारा कराया गया योगाभ्यास


सुलतानपुर अष्टम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  प्रधानमंत्री, भारत सरकार का देशवासियों को सम्बोधित लाइव प्रसारण दिखाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व योग दिवस के अवसर पर समस्त देश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज योग साधना योग केन्द्रों तक सीमित न रहकर आम जनमानस तक फैल चुकी है और सभी को इसका लाभ भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि योग दिवस पर लोगों का उत्साह इसके जीवंत का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि योग साधना किसी व्यक्ति विशेष के लिये नहीं बल्कि ये सम्पूर्ण मानवता के लिये प्रकृति का उपहार है।

प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में 8वें विश्व योग दिवस की थीम ‘‘मानवता के लिये योग‘‘ की सरल एवं सरस व्याख्या तथा इसके प्रायोगिक पहलु पर देश वासियों का ध्यान केन्द्रित करते हुए योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने हेतु प्रेरित किया। जनपद में अष्टम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘‘मानवता के लिये योग‘‘ 21 जून को जनपद मुख्यालय एवं तहसील व ब्लाक स्तर पर सामूहिक रूप से योगाभ्यास विभिन्न योग प्रशिक्षकों द्वारा कराया गया, जिसमें जनपद मुख्यालय पर योग प्रशिक्षक सुनील दत्त तिवारी एवं योग प्रशिक्षक संदीप तिवारी, योग प्रशिक्षक  पूनम सिंह के द्वारा स्थानीय पर्यावरण पार्क, सीताकुण्ड पर मुख्य अतिथि  राज्यमंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0  विजय लक्ष्मी गौतम, सांसद सुलतानपुर मेनका संजय गाँधी, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 अनीता गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर माँ सरस्वती जी, पंतजलि और धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर योग दिवस का शुभारम्भ किया गया,

जिसमें लगभग 3000 से 3500 की संख्या में सामूहिक योगाभ्यास में भाग लिये।जनपद स्तर पर आयोजित योग दिवस शिविर की मुख्य अतिथि  राज्यमंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उ0प्र0 द्वारा योगाभ्यास के पश्चात अपने सम्बोधन में कहा कि जब से हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने कार्यभार संभाला है तब से भारत में योग को बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री, उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ देश व प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य के प्रति बेहद गम्भीर रहते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन जीने के लिये प्रत्येक व्यक्ति योग को अपनाएं। उन्होंने कहा स्वस्थ मन से ही किया हुआ कार्य हमेशा अच्छा और बेहतर होता है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने योग के माध्यम से सबको एक करने का काम किया है। योग में किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं करता है। ग्राम विकास राज्यमंत्री ने कहा कि अब नगर व ग्रामीण स्तर पर योग प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किये जाने की आवश्यकता है, जिसके लिये कई स्वयं सेवी संस्थानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है।   इसी प्रकार योग दिवस तहसील कादीपुर परिसर में योग प्रशिक्षक अशोक सिंह के द्वारा लगभग 560 की संख्या में योगाभ्यास कराया गया। तहसील लम्भुआ द्वारा सर्वोदय इण्टर कालेज लम्भुआ में विधायक सीताराम वर्मा एवं उप जिलाधिकारी लम्भुआ व खण्ड विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर योग प्रशिक्षक अजय मिश्र की देख-रेख में लगभग 4000, तहसील जयसिंहपुर परिसर में उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर अरविन्द कुमार व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ योग प्रशिक्षक धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा लगभग 809, तहसील बल्दीराय में विकास खण्ड में ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर योग प्रशिक्षक राकेश कुमार वर्मा एवं प्रिन्सी वर्मा द्वारा उपस्थित कर्मचारीगण द्वारा लगभग 1132 लोगों को सामूहिक योगाभ्यास/शासन द्वारा प्राप्त आदेश/निर्देश के तहत कराया गया एवं समस्त ब्लाकों पर अधिकारी एवं कर्मचारी व जनमानस की उपस्थिति में नोडल अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी के देख-रेख में योग प्रशिक्षकों द्वारा योगाभ्यास कराया गया।  जनपद स्तर पर आयोजित योग शिविर में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, डिप्टी कलेक्टर सदर कहकशॉ अंजुम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, डीएफओ आनन्देश्वर प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, जिला पंचायतराज अधिकारी आर.के. भारती, जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह सहित पूर्व विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी एवं समस्त जनपदीय अधिकारी/कर्मचारीगण व जन सामान्य आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं