ब्रेकिंग न्यूज

चौथे बड़ा मंगल के अवसर पर राहगीरों ने ग्रहण किया प्रसाद


सुल्तानपुर ज्येष्ठ माह के चौथे बड़ा मंगल को सीताराम देव पंचायतन मंदिर निकट दूरभाष केंद्र  कुड़वार में ज्येष्ठ माह के चतुर्थ मंगलवार को महाबली श्री हनुमान जी का प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया ।जिसमे पवन शुक्ल एडवोकेट, प्रमोद शुक्ल,  रोहित, विकास ,लाल जी शुक्ल, रिकू तिवारी,गगन , मृदुल देव तिवारी, आमोद,अंकुर रंजन ,पिंकू अग्रहरि, दीपू ,बुद्धू  आदि उपस्थित रह कर प्रसाद वितरण में सहभागिता निभाई।कुड़वार के फूल कुमार ने बताया कि ज्येष्ठ मास में सूर्य की तपन अपने चरम पर रहती है।इसीलिए सूर्य की ज्येष्ठता के कारण इस महीने को ज्येष्ठ कहा जाता है। इन दिनों सर्वाधिक बड़े दिन होते हैं। इस माह में नौतपा भी लगता है। ज्येष्ठ मास में जल के दान को बहुत बड़ा पुण्य माना गया है।ज्येष्ठ के महीने में भगवान श्रीराम से हनुमान की मुलाकात हुई थी, जिसके चलते ये इस माह के मंगलवार पर हनुमान पूजा का खासा महत्व रहता है। इस माह का स्वामी मंगल है। इसीलिए इस माह में मंगल का दान करना चाहिए इसलिए आज जेष्ठ मास के मौके पर प्रसाद वितरण किया।

कोई टिप्पणी नहीं