ब्रेकिंग न्यूज

रोड एक्सीडेंट में दो युवक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

 


सुल्तानपुर में बुधवार सुबह अयोध्या-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हुआ। एक बाइक पर सवार तीन युवकों को विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस ने टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवको की सड़क पर गिरते ही जान चली गई। वही एक अन्य युवक बुरी तरह घायल हुआ है जिसे आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टाटिया नगर स्थित बाईपास की है। एक बाइक पर सवार होकर शहर से तीन छात्र फरीदीपुर स्थित KNI कॉलेज जा रहे थे। अभी छात्र टाटिया नगर पर पहुंचे ही के तेज रफ्तार रोडवेज बस UP 70 CT 9175 ने बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही बाइक सीधे बस के पहिए के नीचे आ गई।जबकि दो छात्र कुछ दूरी पर जा गिरे और एक छात्र दूसरी ओर गिरा। स्थानीय लोग जब तक मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल पहुंचाते दो छात्रों की अत्याधिक खून बह जाने से मौत हो गई। एक अन्य छात्र को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी भी हालत नाजुक बनी है। डॉक्टर ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया है। मृतक छात्रों की पहचान राजेशवर सिंह (23)  पुत्र रमाकांत सिंह निवासी सैफाबाद थाना फुलवारी जिला बस्ती व शिवाकांत सिंह (23) पुत्र दीपक सिंह बहेला जौनपुर के रूप में हुई है। जबकि घायल की शिनाख्त कुलदीप यादव पुत्र चंद्र भान यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को मर्च्युरी में रखकर पंचायत नामा की कार्रवाई शुरू कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं