ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में सक्रिये हुआ पूरी तरह मानसून

 


राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में आज से मानसून पूरी तरीके से सक्रिय हो गया। बीती देर रात से राजधानी लखनऊ सहित आसपास के जिलों में बूंदाबांदी हो रही है। बीते 24 घंटे में 6.4 मिलीमीटर बारिश यूपी में हुई। 48 घंटे में हुई प्रदेश में बारिश का आंकड़ा 23.2 मिली मीटर रिकॉर्ड किया गया है। राजधानी में बारिश होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार ऐसी ही बारिश अगले माह जुलाई के पहले तक होती रहेगी। तापमान भी सामान्य से यानी 27 सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया है।मौसम विभाग के अनुसार बिहार से पूर्वांचल में इंट्री किया मानसून ज्यादा सक्रिय है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में बात करें तो अब तक 10 10.1 मिलीमीटर बारिश बीते 24 घंटे में हुई तो वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में बात करें तो 1.1 मिलीमीटर बारिश हुई है।मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि गुरुवार से मानसून सक्रिय हो जाएगा और राजधानी सहित पूर्वी यूपी में तेज बारिश होगी। लगभग 15 दिनों से राजधानी के लोग भयंकर उमस गर्मी से जूझ रहे थे। बुधवार की सुबह से ही मौसम सुहाना हो गया। पूरे दिन बादल रहे। तेज हवा भी चली। अपराह्न में कुछ देर तेज धूप होने से गर्मी से कुछ परेशानी भी हुई लेकिन कुछ देर में घने बादल होने से गर्मी का ताप कम हो गया। शाम सात बजे तेज हवा चली। इससे मौसम और सही हो गया।मौसम विभाग के द्वारा पश्चिमी यूपी में येलो अलर्ट जारी करते हुए 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का संभावना जताई है। मौसम विभाग ने सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत शामली, बुलंदशहर, हापुड़, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, हाथरस, एटा, कासगंज, संभल , मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, अमेठी, बाराबंकी, अयोध्या, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, औरैया, इटावा कन्नौज, फतेहपुर, बलिया, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं