ब्रेकिंग न्यूज

शादी की जिद पर अड़ी दो सहेलियां

 


लखनऊ बीकॉम की पढ़ाई करने वाली मेरठ की दो सहेलियां आपस में शादी करने की जिद पर अड़ी हुई हैं। दोनों ने परिजनों से साफ कह दिया कि यदि हमें एक होने से रोकने का प्रयास किया, तो हमें घर छोड़ देंगे। उसके बाद भी यदि रोका गया तो हम जान दे देंगे। हम दोनों एक दूसरे के साथ रहने के लिए ही पैदा हुए हैं।दोनों ने पुलिस से कहा कि हमारे बीच दो साल से संबंध हैं। हम बालिग हैं और हमें एक साथ शादी करने और एक साथ रहने का अधिकार है।मेडिकल थाने में हंगामा हाेने पर पुलिस ने परिवार से कहा कि दोनों को समझाइए। इसके बाद परिजन दोनों को घर ले जाने लगे। थाने से निकलते ही शास्त्रीनगर निवासी युवती ने अपने परिजनों से हाथापाई की। इसके बाद दोनों युवती नोएडा जाने की बात कहकर ई-रिक्शा से निकल गईं।दोनों परिजनों से कहा हमें मरा हुआ समझ लें गुस्से में परिजनों ने भी कहा कि हमारी तरफ से दोनों मर गईं। बाद में दोनों ने कहा कोर्ट में शादी करेंगे, देखेंगे भला कौन रोक सकेगा। हमें तो बुधवार को ही कोर्ट में शादी करनी थी। यदि हमारे साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए हमारा परिवार जिम्मेदार होगा।20 साल की एक छात्रा मेरठ के शास्त्रीनगर की रहने वाली है। दूसरी छात्रा की उम्र करीब 21 साल है और वह लालकुर्ती क्षेत्र की रहने वाली है। 20 साल की छात्रा ने परिवार के सामने बताया कि चार साल पहले उसकी मुलाकात सूरजकुंड पार्क में हुई थी। उसके बाद दोस्ती गहरी होती चली गई। दोनों एक दूसरे से मोबाइल पर लंबी बात करने लगीं।दोनों सहेलियां पिछले दो साल से लेस्बियन की तरह नोएडा में रही हैं। करीब एक साल पहले नोएडा में जॉब करने चली गईं थी। जहां दोनों ने 6 हजार रुपए प्रति माह में किराए पर कमरा लिया था। दोनों ने थाने में यह स्वीकार करते हुए कहा कि हमारे बीच समलैंगिक संबंध हैं।दोनों ने यह भी बताया कि एक साथ रहकर अपने इस रिश्ते को परिवार से छिपाए रखा। जब लालकुर्ती निवासी युवती के परिजनों को शक हुआ, तो वह उसे नोएडा से अपने घर ले आए।शास्त्रीनगर की युवती भी नोएडा से जॉब छोड़कर अपने घर आ गई। मगर, दोनों ने मिलना नहीं छोड़ा। परिवार की तमाम बंदिशों को पीछे छोड़कर दोनों बुधवार को शादी करने की जिद पर अड़ी रहीं।परिवार की महिलाओं ने दोनों को खूब पीटा, उसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया। मेडिकल थाने में दोनों सहेलियों ने कहा हमें शादी कर जिंदगी भर एक साथ रहना है नहीं तो मर जाना मंजूर।

कोई टिप्पणी नहीं