ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व सीडीओ ने निर्माणाधीन अमृत सरोवर का किया आकस्मिक निरीक्षण


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने बुधवार को ग्राम पंचायत गौरा विकास खण्ड कूरेभार में निर्माणाधीन अमृत सरोवर तथा ग्राम पंचायत फुलौना में निर्मित हाट बाजार तथा ग्राम पंचायत खरसोमा में प्राथमिक विद्यालय खरसोमा प्रथम में निर्माणाधीन दिव्यांग शौंचालय का निरीक्षण किया । 

  निरीक्षण के दौरान मनरेगा योजनान्तर्गत बनाये जा रहे अमृत सरोवर का कार्य संचालित पाया गया, जिसका प्राक्कलन मु0 3813374.00 रूपये है, जिसमें से 268593.00 रूपये का भुगतान किया गया है। अमृत सरोवर की लम्बाई/चौड़ाई 50ग्48 तथा गहराई 03 मीटर है। 

 जिलाधिकारी द्वारा श्रमिकों से निर्माण कार्य की जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित को सरोवर के निर्माण कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि सरोवर के चारो तरफ की मिट्टी बराबर करवा लें। तत्पश्चात डीएम व सीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत फुलौना में निर्मित हाट बाजार का निरीक्षण किया  जिसका प्राक्कलन 1569610.00 रूपये है, जिसमें से 673776.00 का सामग्री भुगतान एवं 84940.00 रूपये का श्रमांश भुगतान किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि हाट बाजार का संचालन कराना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय खरसोमा प्रथम वि0ख0 कूरेभार में निर्माणाधीन दिव्यांग शौंचालय का निरीक्षण किया गया। जिसका कुल प्राक्कलन 106000.00 रूपये है, जिसका अभी भुगतान नहीं हुआ है। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन दिव्यांग शौंचालय के निर्माण कार्य में प्रगति लाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये। 

कोई टिप्पणी नहीं