ब्रेकिंग न्यूज

आज से मथुरा में नहीं मिलेगी शराब

 


लखनऊ मुख्यमंत्री के आदेश के 8 महीने बाद मथुरा में बुधवार 2 जून से शराब, बीयर व भांग की 34 दुकानों पर ताला लग जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने जन्मस्थान के दस किमी के रेडियस एरिया को तीर्थ स्थल घोषित किया था।इसके बाद जिला प्रशासन ने 2 बार सहित 32 शराब दुकानें बंद करा दी हैं।इसकी जगह दूध दही और मख्खन की दुकानों को बढ़ाया जाएगा।गौरतलब है कि 8 माह पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तीर्थ स्थल घोषित किए जाने के बाद शारब और मांस की दुकानों को जन्मभूमि स्थल के आस पास प्रतिबंधित किया गया था। आदेश के वावजूद 8 महीने तक जन्मस्थान क्षेत्र में शराब की बिक्री होती रही। तीर्थ स्थल घोषित होने के बाद मांस की बिक्री नॉन वेज होटलों को तत्काल बंद किया गया था। मुख्यमंत्री के इस आदेश का असर नगर निगम के 22 वार्डो में पड़ा था।मांस बिक्री पर तत्काल रोक के साथ ही शराब की बिक्री के चालू होने से प्रशासन पर लगातार सवाल उठ रहे थे।तीर्थ स्थल घोषित होने के चलते मथुरा की 7 देशी शराब, 7 अंग्रेजी शराब, 1 मॉडल शॉप, 8 बीयर की दुकान, 6 भांग की दुकान, 2 बार, 3 थोक के गोदामों सहित कुल 34 स्थानों पर तालाबंदी की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं