ब्रेकिंग न्यूज

प्रधानमंत्री मोदी आज रखेंगे 80 हजार करोड़ की निवेश परियोजनाओं की आधारशिला

 


लखनऊ उत्तर प्रदेश ने कोविड महामारी से जंग के साथ-साथ निवेश का माहौल बनाने की बड़ी पहल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 80 हजार करोड़ से ज्यादा के निवेश वाली 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन प्रोजेक्ट के धरातल पर उतरने पर प्रदेश में पांच लाख रोजगार के नए अवसर सृजित होने का दावा किया गया है।इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ देश के शीर्ष उद्योगपतियों के शामिल होने की संभावना है। अदाणी समूह के अध्यक्ष और एमडी गौतम अदाणी, आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, आईटीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और एमडी संजीव पुरी, हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी, जिंदल ग्रुप के चेयरमैन और एमडी सज्जन जिंदल, लुलु ग्रुप के एमडी यूसुफ अली व वीपी एयर लिक्विड के मैथ्यू आइरीज सहित तमाम उद्योगपतियों का आना तय माना जा रहा है।समारोह की तैयारियों पर शासन स्तर से लगातार नजर रखी जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा स्वयं तैयारियों को लेकर लगातार अपडेट ले रहे हैं। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार समारोह से जुड़े प्रत्येक पहलुओं की लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। शासन ने मेहमानों की यादगार मेहमानवाजी को लेकर जबर्दस्त तैयारी की है। शहर को खूबसूरती से सजाया-संवारा गया है और हर प्रतिष्ठित आगंतुक के साथ लाइजन अफसर नामित किए गए हैं।ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए प्रदेश में डेटा सेंटर से लेकर यूनिवर्सिटी व डेयरी प्लांट तक लगने जा रह रहे हैं। सर्वाधिक 805 एमएसएमई के प्रोजेक्ट स्थापित होंगे। इसके बाद कृषि, फार्मास्यूटिकल्स और मेडिकल सप्लाई, शिक्षा, डेयरी व पशुपालन के प्रोजेक्ट शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं