ब्रेकिंग न्यूज

UP के सभी जिलों में आज अप्रेंटिसशिप मेला

 


लखनऊ उत्तर प्रदेश के बेरोजगारों के लिए अहम खबर है। राज्य के सभी 75 जिलों के नोडल ITI में आज अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा। प्रदेश सरकार की मंशा है कि 100 दिनों के भीतर रोजगार और अप्रेंटिसशिप मेले के जरिए 25 हजार लोगो को रोजगार मुहैया कराया जाएं। इसके लिए 30 या उससे अधिक लोग नौकरी देने वाले सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में अप्रेंटिसशिप रखना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा 50 हजार बेरोजगारों की कैरियर काउसलिंग करने और सरकारी सेवामित्र पोर्टल पर 4 हजार लोगों के रजिस्ट्रेशन करने का भी लक्ष्य निधारी किया गया है।प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि 30 मई को प्रदेश की सभी 75 नोडल आईटीआई में अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है। सभी आईटीआई में अप्रेंटिसशिप मेला के संबंध में लक्ष्य आवंटित कर दिये गये हैं। मेले में MSME, सेवायोजन विभाग और जिला प्रशासन सहयोग करेगा। उन्होंने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेले में बेरोजगारों को अवसर मुहैया कराने के लिए तमाम संस्थानों को आमंत्रित किया गया है। ये संस्थान मेलों में आकर लोगों को अपने संस्थान में अप्रेंटिसशिप करने का अवसर प्रदान करेंगी। सभी सरकारी व गैर सरकारी अधिष्ठान जिनके यहां 30 या उससे अधिक लोग नौकरी कर रहे हैं उनको अप्रेंटिसशिप रखने की अनिवार्यता कर दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं