ब्रेकिंग न्यूज

UP Police एसआई, एएसआई भर्ती पीएसटी के एडमिट कार्ड जारी

 


लखनऊ उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड  की ओर से एसआई (SI)/ एएसआई (ASI) के पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक मानक परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। योग्य उम्मीदवार अपने हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।यूपी पुलिस एसआई और एएसआई के लिए पीएसटी राउंड और डीवी राउंड 20, 21 और 23 मई को आयोजित होने वाले हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की ओर से फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट यानी PST और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन यानी DV राउंड के लिए कुल 4,436 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। इससे पहले, यूपी पुलिस विभाग की ओर से फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन राउंड का आयोजन 19 अप्रैल से किया जाना था। यूपीपीआरपीबी के एसआई (SI)/ एएसआई (ASI) भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 1,329 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 624+20 रिक्तियां सहायक पुलिस उप-निरीक्षक क्लर्क (SI Clerk) पदों के लिए, 358 सहायक पुलिस उप-निरीक्षक लेखा के लिए और पुलिस उप निरीक्षक गोपनीय  की 295+32 रिक्तियों पर नियुक्तियों के लिए है। 

कोई टिप्पणी नहीं