ब्रेकिंग न्यूज

नई तकनीक से विद्यार्थियों का जुड़ना भारत की प्रगति में सहायक होगा - एम एल सी


राणा प्रताप पीजी कालेज में ढाई सौ विद्यार्थियों को मिला टैबलेट

सुलतानपुर युवा नई तकनीक से परिचित होते रहें इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार बेहतरीन काम कर रही है। नई तकनीक से विद्यार्थियों का जुड़ना भारत की प्रगति में सहायक सिद्ध होगा।' यह बातें विधानपरिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहीं । वे शुक्रवार को राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित टैबलेट वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से विद्यार्थियों का जुड़ना शिक्षा क्षेत्र की गुणवत्ता में वृद्धि करेगा ।

नोडल अधिकारी सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि यहां एम ए फाइनल में पढ़ने वाले कालेज के लगभग ढाई सौ विद्यार्थियों को टैबलेट दिया गया ।उत्तर प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता एडवोकेट रणजीत सिंह तथा संचालन डॉ.प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र नाथ सिंह , पूर्व प्रबंधक बजरंग बहादुर सिंह, एडवोकेट एस.पी.सिंह , डॉ.निशा सिंह , डॉ.धीरेन्द्र कुमार , इंद्रमणि कुमार , डॉ.शैलेन्द्र प्रताप सिंह, ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि , सुनील त्रिपाठी , डॉ.मंजू ठाकुर , डॉ.नीतू सिंह , डॉ.संतोष सिंह 'अंश' , रवि सिंह समेत महाविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं