ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में छूटे पात्र परिवारों का बनेगा आयुष्मान कार्ड

 


लखनऊ प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना का विस्तार हो रहा है। ऐसे लाभार्थियों को चिह्नित किया जाएगा जो प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान यानी आयुष्मान भारत योजना के पात्र हैं लेकिन अभी तक उनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन सका। चार मई से प्रदेश के सभी जिलों में आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित हो रहा है।यह अभियान 18 मई तक चलेगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव में दस्तक देगी और कैंप आयोजित करेगी। जो पात्र हैं उनका वहीं पर आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा। NHM के जिला कार्यक्रम  ने बताया कि कैंप के पहले आशा कार्यकर्ता द्वारा इसकी सूचना ग्रामीणों को दी जाएगी और आशा बताएगी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड राशन कार्ड कैंप में ले जाना अनिवार्य है।प्रदेश में अब तक 24% लाभार्थियाें का आयुष्मान कार्ड बन चुका है जबकि 40.48% परिवार ऐसे हैं जिनमें कम से कम एक लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड है। इस योजना के तहत लाभार्थी पांच लाख रुपये तक प्रतिवर्ष मुफ्त इलाज करा सकता है। इलाज निजी अस्पताल में भी करा सकता है लेकिन वही अस्पताल होगा जो आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध होगा। आयुष्मान कार्ड को कोई शुल्क नहीं लगना है यह पूरी तरह से सरकार की ओर से मुफ्त रहता है। लाभार्थियों की सूची शासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है। इसी सूची के आधार पर गांवों में पहुंचकर स्वास्थ्यकर्मी आयुष्मान कार्ड बनाने का काम करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं