ब्रेकिंग न्यूज

डिजिटल इंडिया में छात्र और छात्राओं को स्मार्टफोन और टैबलेट वरदान साबित हो रहा हैं


सुलतानपुर  डिजिटल इंडिया में युवाओं को   स्मार्टफोन और टेबलेट वरदान साबित हो रहा है।इसका सदुपयोग कर छात्र छात्राएं इलेक्ट्रॉनिक युग में आगे बढ़ सकती हैं।

ये बातें धर्मा देवी बद्री प्रसाद स्मारक महाविद्यालय कुड़वार में आज रविवार को परास्नातक (M.A)के छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित करते महाविद्यालय के प्रधानाचार्य  डा0 रामकुमार गुप्ता ने कही। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान उत्तर प्रदेश की सरकार ने‌ बच्चों की शिक्षा में टैबलेट और स्मार्टफोन के महत्त्व को समझते हुए वितरण का वादा किया था जो आज पूरे प्रदेश‌ में वितरित हो रहा है। रविवार को धर्मा देवी बद्री प्रसाद स्मारक महाविद्यालय कुड़वार में अध्ययनरत परास्नातक के 65 छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित हुआ। इस मौके पर महाविद्यालय के अध्यक्ष विजय यादव, उपाध्यक्ष संजय यादव,धनंजय यादव  प्रवक्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं