ब्रेकिंग न्यूज

कानपुर में क्राइम ब्रांच के सात पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

 


कानपुर नगर पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने ATM हैकरों और अपराधियों से सांठगांठ रखने पर क्राइम ब्रांच के 7 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह नए पुलिस कर्मियों को तैनाती दी गई है। उनके खिलाफ जांच जारी है।करीब दो महीने पहले ATM हैकर अमित चौहान पकड़ा गया था। जांच के दौरान पता चला कि हेड कांस्टेबल अमित चौधरी से ATM  हैकर की सांठगांठ थी। इसके बाद सामने आया कि अमित के साथ ही क्राइम ब्रांच के सिपाही प्रबल और सिपाही राजीव यादव ने भी ATM हैकर को संरक्षण दे रखा है।

मामला यहीं नहीं थमा सर्विलांस प्रभारी दरोगा मो. आसिफ का भी अपराधियों से गठजोड़ सामने आया था। एक के बाद एक पुलिस कर्मियों का अपराधियों से गठजोड़ सामने आने के बाद शुक्रवार रात पुलिस कमिश्नर ने क्राइम ब्रांच में तैनात दरोगा शुभम यादव, हेड कांस्टेबल शमशाद अली, शिववीर सिंह, रवि कुमार व सिपाही अंकुर भदौरिया, लाखन सिंह और देवांश सिरोह को लाइन हाजिर कर दिया। इसके पहले मोहम्मद आसिफ निलंबित किया जा चुका है। क्राइम ब्रांच के दागी पुलिस कर्मियों की जांच अभी जारी है।क्राइम ब्रांच में आठ नए पुलिसकर्मियों को तैनाती दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं