डीएम ने तहसील लम्भुआ का किया औचक निरीक्षण
सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने शनिवार को उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार लम्भुआ व भदैयॉ की न्यायालय का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान राजस्व अभिलेखागार, कोर्टरूम, मालखाने, पुरानी फाइलों के रखरखाव, पुराने वादों के निस्तारण की स्थिति, परिसर की साफ़-सफाई आदि के बारे में जायजा लिया । जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि वरासत बिना साक्ष्य के स्पष्ट कारण से निरस्त न किया जाय। तत्पश्चात डीएम द्वारा नामान्तर बही का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान राजस्व अभिलेखागार में ग्राम दिलावलपुर व रहायकपुर के बस्तों को खुलवाकर अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अभिलेखागार में रखे अग्निशमन यंत्र को अद्यतन करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में भू-स्वामित्व के मानचित्र 1.0 ग्राम खुलशेखपुर व ढेलहा का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी रजिस्ट्रार कानूनगो शैलेन्द्र सिंह, रजिस्ट्रार कानूनगो हुबलाल, नायब नाजिर अब्दुल्ला आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं