ब्रेकिंग न्यूज

सीएम योगी आज करेंगे अयोध्या का दौरा

 


 लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को अयोध्या आ रहे हैं। वे रामलला और हनुमान गढ़ी के दर्शन के लिए जाएंगे।

उसके बाद दोपहर में दलित मनीराम के बेगमपुरा स्थित घर में 15 लोगों के साथ भोजन करने जाएंगे। बता दें कि इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ एक दलित परिवार के घर यहां भोजन कर चुके हैं।।दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का 6 मई को अयोध्या का ये दूसरा दौरा है। मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को 22 घंटे अयोध्या में गुजारेंगे। यहां पर रात्रि विश्राम करने के बाद शनिवार को यहां से रवाना होंगे।मुख्यमंत्री योगी सुबह 11 बजकर 5 मिनट पर अयोध्या में रामकथा हेलीपैड पर उतरेंगे।11 बजकर 10 मिनट पर हनुमानगढ़ी और 11 बजकर 25 मिनट पर रामलला के दरबार में दर्शन पूजन करेंगे।11 बजकर 55 मिनट पर आयुक्त सभागार में 19 हजार करोड़ की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे।दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर मलिन बस्ती में भोज करने जाएंगे। 3 बजे से विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे।शाम को 4 से 5 बजे तक तक गुप्तार घाट पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने जाएंगे।शाम 5 बजे से 6:00 बजे तक सर्किट हाउस में संतो से मुलाकात करेंगे। उसके बाद यहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं