ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में ईओ ने नगरपालिका अध्यक्ष को लिखा पत्र, अपने पति बोले कार्यालय में न आए अनावश्यक

 


सुल्तानपुर जिले में नगरपालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल व उनके पति अजय जायसवाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीजेपी विधायक विनोद सिंह ने ईओ को पत्र लिखकर अवगत कराया कि अध्यक्ष के पति अनावश्यक नगरपालिका कार्यालय में आकर पत्रावली तक का अवलोकन कर रहे। इस पर ईओ ने उन्हें कहा है कि अपने पति को ऐसा करने से रोके।विधायक ने कहा है कि अजय जायसवाल ने पिछले साढ़े चार वर्षों से अपने आपको स्वयं भू प्रतिनिधि घोषित कर रखा है व निरंतर नगरपालिका कार्यालय में उपस्थित होकर शासकीय कार्यों में अनावश्यक हस्तक्षेप करते रहते हैं। बैठकों में शामिल होकर अपने मत को अभिव्यक्त करना एवं उस मत के समर्थन में सभासदों को प्रभावित करने की कोशिश करना उनकी आदत का हिस्सा है। कार्यालय के कर्मचारियों को भी अध्यक्ष के रुतबे से डरा धमका कर उनसे विधि विरुद्ध कार्य करवाना उनके द्वारा निरंतर जारी है। इस संदर्भ में एक पत्र और वीडियो क्लिप भी उन्होंने ईओ को दिया हैविधायक द्वारा दिए गए वीडियो क्लिप में अजय जायसवाल नगर पालिका कार्यालय में बैठकर शासकीय पत्रों के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। विधायक ने  पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि अजय जायसवाल को अवगत कराए कि अनावश्यक कार्यालय में न आए। यदि कोई आवश्यक कार्य हो तो कार्य होने के बाद तुरंत कार्यालय से चले जाए। यदि कोई कार्य हो तो अधिशासी अधिकारी के अतिरिक्त किसी भी अन्य अधिकारी-कर्मचारी से वार्ता न करें। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी ने कहा है कि अनुमति के बिना पत्रावलियों का अवलोकन करना शासनादेश संख्या 583/9.1.96 8ई/95 दिनांक 15 फरवरी 1996, शासनादेश संख्या 3965/9.1.96 8ई/95 दिनांक 18 जून 1996 एवं शासनादेश संख्या 3859/9.1.96 8ई/95 दिनांक 23दिसंबर 2010 के विरुद्ध है। वही डीएम सुलतानपुर के पत्रांक 1457/एलबीसी दिनांक 18-5-22 द्वारा निर्देशित किया गया है कि नगर पालिका परिषद सुलतानपुर में किसी अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा पालिका कार्य में हस्ताक्षेप न करने दें। ईओ ने कहा है कि पत्र को संज्ञान में लेते हुए अजय जायसवाल को अपने स्तर से निर्देशित करे।

कोई टिप्पणी नहीं