ब्रेकिंग न्यूज

डीएम की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक हुई आयोजित


सुलतानपुर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय निस्तारण कराने एवं वस्तुस्थिति से उपायुक्त उद्योग को उद्योग बन्धु की बैठक से पूर्व अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में विभाग द्वारा संचालित वित्त पोषित योजनाओं एवं उद्यमियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई तथा पीएमजीपी, एमवाईएसवाई एवं ओडीओपी वित्तपोषित योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गयी तथा अग्रणी जिला प्रबन्धक  एवं उपायुक्त छोटे-छोटे उद्यमियों योजना का लाभ दिलाने हेतु डीएम ने सम्बन्धित को निर्देशित किया एवं ग्रामीण औद्योगिक आस्थान लक्ष्मणपुर सुलतानपुर में स्थित नवसृजित भूखण्ड संख्या 16 जिसका क्षेत्रफल 410.18 वर्गमीटर है, जिसकी दर प्रति वर्ग मीटर रूपये 6780 है।मुख्य राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में 19 मई, 2022 को आवंटन की प्रक्रिया नीलामी द्वारा पूर्ण करा ली गयी, नीलामी में प्रवीन कुमार अग्रवाल द्वारा अधितम बोली रू0 47,95000/- (रू0 सैतालीस लाख पंचानवे हजार मात्र) लगायी गयी। समिति द्वारा प्रवीन कुमार अग्रवाल के पक्ष में नवसृजित भूखण्ड संख्या 16 आवंटन हेतु अनुमोदित किया गया। सोशल कारपोरेट रिस्पोन्सिबिलिटी (सीएसआर) के सम्बन्ध में उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति के समक्ष बताया गया और इसी के अन्तर्गत जनपद सुलतानपुर में स्थापित गोशालाओं में पशुओं के इलाज हेतु मशीन, चारा भूषा, गुड़ आदि की व्यवस्था हेतु वरिष्ठ पशु अधिकारी द्वारा सभी उद्यमियों से अनुरोध किया, जिस पर रवीन्द्र त्रिपाठी, प्रवीन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल द्वारा व्यवस्था करने हेतु आवश्वासन दिया गया। बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, उपायुक्त वाणिज्यकर, अग्रणी जिला प्रबन्धक,  बैठक आफ बड़ौदा सहित जनपद के उद्यमी एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं