ब्रेकिंग न्यूज

श्रमिक दिवस के अवसर पर BDO ने श्रमिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया


सुलतानपुर श्रमिक दिवस के अवसर पर कुड़वार विकासखंड के सभागार में खंड विकास अधिकारी गौतम कृष्ण यादव की अध्यक्षता में श्रमिक दिवस मनाया गया।खंड विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा में 100 दिवस कार्य करने वाले 10 श्रमिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।

श्रम विभाग द्वारा संचालित योजना जैसे विकलांग सहायता योजना, अंत्येष्टि सहायता योजना, मातृत्व हित लाभ योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना,कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाण योजना,निर्माण कामगार कन्या विवाह योजना, सौर ऊर्जा सहायता योजना, आवास सहायता योजना, अक्षमता पेंशन योजना ऐसे योजनाओं के बारे में खंड विकास अधिकारी द्वारा श्रमिक दिवस के अवसर पर जानकारी प्रदान कराई गई‌।और महिला मित्रों को भी उनके कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। समूह महिला केयरटेकर को सार्वजनिक शौचालय पर कैसे कार्य करना है रखरखाव व उनके दायित्वों के बारे में खंड विकास अधिकारी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गरी।इस अवसर पर अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ज्ञानेंद्र यादव, ग्राम विकास अधिकारी शिवराम सोनकर ,ओम प्रकाश मिश्रा, आलोक त्रिपाठी, उमेश चन्द्र तिवारी सहित सैकड़ों लोग श्रमिक दिवस पर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं