ब्रेकिंग न्यूज

डीएम की अध्यक्षता में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में लांच ई-पेंशन पोर्टल योजना का देखा गया लाइव प्रसारण


सुलतानपुर ई-पेंशन पोर्टल योजना का उद्घाटन योजना भवन लखनऊ से  मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन लखनऊ द्वारा आज प्रातः 11 बजे किया गया, जिसका लाइव प्रसारण किया गया। पूरे प्रदेश के समस्त जनपदों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद सुलतानपुर में विकास भवन के प्रेरणा सभाकक्ष में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ0 वरूण खरे की मौजूदगी में  लाइव प्रसारण देखा गया।   ज्ञात हो कि ई-पेंशन पोर्टल योजना के अन्तर्गत आगामी 06 माह में सेवानिवृत्त होने वाले उ0प्र0 राज्य कर्मचारी/अधिकारी (सिविल सेवक) को अपनी आई.डी. से ई-पेंशन का डेटावेश ऑनलाइन भरना होता है। तत्पश्चात सम्बन्धित डी.डी.ओ. द्वारा ऑनलाइन सर्विस बुक के आधार पर भरी गयी एन्ट्री को वेरीफाई करने के उपरान्त पेंशन स्वीकृताधिकारी द्वारा पेंशनरी लाभ ऑनलाइन स्वीकृत किया जाता है। इस प्रकार ऑनलाइन स्वीकृत पी.पी.ओ. कोषागार को प्राप्त हो जाते है। तत्क्रम में कोषागार द्वारा सेवानिवृत्त के तुरन्त बाद के महीने आगामी पहली तारीख को पेंशन भुगतान की कार्यवाही की जाती है।मुख्यमंत्री द्वारा यह भी बताया गया कि इस योजना को पूरे देश में सर्वप्रथम उ0प्र0 राज्य में लागू किया जा रहा है। माह मार्च, 2022 में कुल 1220 कार्मिकों की पेंशन पूरे प्रदेश में सेवानिवृत्त होने पर स्वीकृत की गयी थी, जिसका भुगतान  मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाकर (क्लिक) कर धनराशि सम्बन्धित के खाते में आय जमा की गयी। 

ई-पेंशन पोर्टल योजना के उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि ई-पेंशन पोर्टल योजना का उद्घाटन  मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ से किया गया। उन्होंने विभिन्न विभागों के आये हुए पेंशनर्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सरकार की विकसित अभिनव पहल है। पूरा सिस्टम ऑनलाइन है, जिसकी समय सीमा निर्धारित कर दी गयी है। अब कोई अधिकारी अनावश्यक फाइल को नहीं रोक पायेगा। इससे सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों को सहूलियत मिलेगी। यह आई.टी. क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय प्रयास है।    इसी क्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी डॉ0 वरूण खरे द्वारा बताया गया कि माह मार्च, 2022 में इस जनपद में कुल 25 कार्मिकों की पेंशन ई-पेंशन पोर्टल योजना द्वारा स्वीकृत की गयी, जिसके भुगतान की कार्यवाही कोषागार द्वारा 30 अप्रैल को कर दी गयी थी, जिसका वास्तविक भुगतान आज मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा बटन दबाकर (क्लिक) करने पर सम्बन्धित के बैंक खाते में हो गया। इसके अतिरिक्त यह भी बताया गया है कि यह योजना का प्रथम-चरण है, द्वितीय चरण में पुलिस विभाग एवं परिषदीय शिक्षा विभाग शामिल किया जायेगा तथा तीसरे चरण में पेंशनरों के अन्य भुगतान जैसे- चिकित्सा प्रतिपूर्ति या अन्य देय लाभों को भी इसी योजना से भुगतान की कार्यवाही की जायेगी।  इस अवसर पर कोषागार कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी एवं जनपद के लगभग 50 वरिष्ठ सम्मानित पेंशनर भी उपस्थित रहकर प्रसारण को देखा। 

कोई टिप्पणी नहीं