ब्रेकिंग न्यूज

आजम खान 27 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा


लखनऊ समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता आजम खान 27 महीने बाद सीतापुर जेल से बाहर आ गए हैं। जेल से बाहर आते ही उनके दोनों बेटों सपा विधायक अब्‍दुल्‍ला आजम, अदीब, प्रसपा अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव और समर्थकों की भारी भीड़ ने आजम का स्‍वागत किया। उधर, समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक ट्वीट के जरिए उनकी रिहाई पर खुशी जताई। अखिलेश ने लिखा-'सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक मा. श्री आज़म ख़ान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फ़ैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नये मानक दिये हैं।पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुक़दमों में बाइज़्ज़त बरी होंगे। झूठ के लम्हे होते हैं, सदियाँ नहीं!' बताया जा रहा है कि आजम से मिलने के लिए अखिलेश कल रामपुर जा सकते हैं। आजम खान को कल सुप्रीम कोर्ट से अपने खिलाफ दर्ज 89 वें मामले में अंतरिम जमानत मिली थी। सीतापुर जेल से बाहर आने के बाद आजम खान का काफिला सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्‍ता के घर पहुंचा था। वहां उनके जलपान की व्‍यवस्‍था की गई थी। आजम खान के साथ उनके दोनों बेटे भी मौजूद रहे। अनूप गुप्‍ता के घर से जलपान के बाद आजम का काफिला रामपुर के लिए रवाना हो गया। रामपुर में घर पर उनके स्‍वागत की तैयारियां की गई हैं। आजम के समर्थक एक तरफ रात में ही उनके स्‍वागत के लिए सीतापुर पहुंच गए थे तो दूसरी तरफ रामपुर में भी उनके घर पर जुटे हैं। उधर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी शुक्रवार की सुबह-सुबह सीतापुर जेल पहुंच गए। आजम की रिहाई पर उनके स्‍वागत के बाद शिवपाल ने कहा- ' यह न्याय की जीत है। आजम खान साहब की जीत है। हम लोग समाजवादी हैं। हमेशा नेता जी से सीखा है कि सुख दुख में साथ रहना। अखिलेश यादव से आजम की नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ये तो उन्हीं से पूछिए। शिवपाल ने बताया कि वह रामपुर नहीं जा रहे हैं। वह लखनऊ जा रहे हैं। आजम खान से उनकी बात हो गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं