ब्रेकिंग न्यूज

24 घंटे में अधिशासी अधिकारी ने पार्किंग वसूली के जारी किए 2 निर्देश, पहले लगाई रोक अब दिया वसूली का आदेश


सुलतानपुर नगरपालिका परिषद  वर्तमान समय में सत्ताधारियों की रार में पिस कर रह गई है। इसका प्रमाण यह है कि बुधवार को यहां टैक्सी स्टैंड पर ठेका वसूली पर अधिशासी अधिकारी  ने रोक लगाया और 24 घंटे बाद पुनः निर्देश जारी किए कि वसूली की जाएगी। जिसको लेकर अब चर्चाओं का बाजार गर्म है।उल्लेखनीय रहे कि बुधवार को नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने अपर मुख्य सचिव (गृह) व नगर विकास विभाग के आदेशों का हवाला देते हुए सड़क सुरक्षा और बिना अवस्थापना सुविधाओं के संचालित पार्किंग को बंद करने का निर्देश जारी किया था। उन्होंने कहा था कि इस शासनादेश के तहत नगरपालिका क्षेत्र में संचालित पार्किंग स्टैंड का निरीक्षण किया गया जो मूलभूत सुविधाओं के मानक के अनुरूप नहीं है। इसको लेकर उन्होंने निर्देश दिए थे कि 25 मई से टैक्सी-टैम्पो पार्किंग शुल्क वसूली पर रोक लगाई जाती है।

गुरुवार को अधिशासी अधिकारी ने दूसरा पत्र जारी कर कहा है कि पार्किंग, लोडिंग-अनलोडिंग वसूली का जो आदेश जारी हुआ था उसे अग्रिम आदेश तक स्थगित किया जा रहा। उन्होंने हवाला दिया है कि अध्यक्ष नगर पालिका बबिता जायसवाल नगर से बाहर हैं इसलिए उनका अनुमोदन नहीं मिला है। दूरभाष पर उन्होंने निर्देश दिया है कि इस आदेश से नगर पालिका को घोर वित्तीय क्षति होगी। ऐसे में इस आदेश को निरस्त कर दें।जिसके बाद इस आदेश को निरस्त किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं