आर्मी हेडक्वार्टर साउथ कमांड में 10वीं, 12वीं पास के लिए वैकेंसी
नई दिल्ली अगर आर्मी में भर्ती होकर देश सेवा करने का जज्बा है तो इंडियन आर्मी आपको यह बेहतरीन मौका दे रही है। इंडियन आर्मी हेडक्वार्टर साउथ कमांड, BOO-V ने 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए सफाईवाली, सफाईवाला, ड्राइवर, ऑर्ड जीडीई, लोअर डिवीजन क्लर्क यानी LDC सहित ग्रुप सी के विभिन्न पोस्ट पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन रिलीज किया है। इच्छुक और एलिजिबल कैंडिडेट 14 जून 2022 के अंदर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर भेज सकते हैं।सफाईवाला, सफाईवाली, ड्राइवर - 10वीं पास, LDC के लिए 12वीं पास के साथ कंप्यूटर टाइपिंग जरूरी है। इंग्लिश में 35 वर्ड प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। वहीं हिंदी में टाइपिंग स्पीड 30 वर्ड प्रति मिनट की होनी चाहिए।कैंडिडेट की एज 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। रिजर्व्ड कैटेगरी के कैंडिडेट के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट के नियमानुसार एज में छूट दी जाएगी।कैंडिडेट्स का सिलेक्शन लिखित एग्जाम और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।एग्जामिनेशन पेपर का नेचर ऑब्जेक्टिव बेस्ड मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन का होगा। लिखित एग्जाम के क्वेश्चन पेपर अंग्रेजी और हिंदी लैंग्वेज में होंगे। लेकिन, इंग्लिश लैंग्वेज के क्वेश्चन सिर्फ इंग्लिश में ही होंगे। LDC के पद के लिए 12वीं स्तर तक के क्वेश्चन और सफाईवाली, ड्राइवर ऑर्ड जीडीई पोस्ट के लिए 10वीं स्तर तक के क्वेश्चन होंगे।इच्छुक और एलिजिबल कैंडिडेट 100 रुपए के पोस्टल ऑर्डर के साथ ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म डाक द्वारा भेज सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं