ब्रेकिंग न्यूज

एक शख्स ने खुद ही SDM से अपने अवैध रूप से निर्मित घर को ढहाए जाने की गुहार लगाई


लखनऊ  योगी सरकार के बुलडोजर खौफ ऐसा है कि रामपुर जिले  के एक शख्स ने खुद ही उपजिलाधिकारी से अपने अवैध रूप से निर्मित घर को ढहाए जाने की गुहार लगाई है। दरअसल उपजिलाधिकारी को एक पत्र लिखकर एहसान मियां नाम के शख्स ने अपने घर को गिराने की अपील की है। उसका कहना है कि उसके घर का कुछ हिस्सा एक सूखे तालाब और कब्रिस्तान की जमीन पर बना है जो कि सरकारी जमीन है लिहाजा इसे गिरा दिया जाए।उपजिलाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में एहसान मियां की बात सही साबित हुई है। उन्होंने बताया कि शाहाबाद तहसील क्षेत्र के मित्रपुर एहरोला गांव में कई ऐसे मकान हैं जो कि सूखे तालाब और कब्रिस्तान की जमीन पर बनवाई गई है। लिहाजा आगे जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।उधर एहसान मियां ने बताया कि उसका परिवार इस घर में करीब दो पीढ़ियों से रह रहा है।हाल ही में उसे पता चला कि उसका घर वक्फ बोर्ड और सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना हुआ है। इसलिए मैंने इसे गिराने के लिए आवेदन किया है। अब जब यह मामला सामने आ गया है कि कई घर अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बने है। हालांकि एहसान मियां को अब जान का खतरा भी सता रहा है क्योंकि उसकी एप्लीकेशन की वजह से कई घरों पर कार्रवाई की पूरी संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं