ब्रेकिंग न्यूज

योगी की जनप्रतिनिधि, उद्योगपतियों से अपील- एक-एक स्कूल को गोद लीजिए

 


लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया।मुख्यमंत्री  योगी जयचंदपुर कटघरा के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों, उद्योगपतियों से एक-एक स्कूल को गोद लेकर उसका कायाकल्प करने की अपील की। मुख्यमंत्री  योगी ने कहा कि किसी को शिक्षित करने से पवित्र कोई काम नहीं है।उन्होंने कहा कि श्रीमद्भगवत गीता भी यही कहती है कि किसी को ज्ञानवान बना देना सबसे पवित्र काम है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में सबसे कम साक्षरता दर श्रावस्ती जिले की 46% के करीब है। ऐसे में उन्होंने स्कूल चलो अभियान की शुरुआत भी इसी जिले से की है।मुख्यमंत्री  योगी ने कहा कि बेसिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। क्योंकि, बहुत सारे बच्चे होंगे, जिन्होंने कोरोना के कारण पिछले दो साल से स्कूल का मुंह नहीं देखा है। उनको थोड़ा आलस हो रहा होगा। एक भी बच्चा छूटने न पाए, इसके लिए संकल्प लेकर काम करना चाहिए।उन्होंने कहा कि हर बच्चे को शिक्षित करना हमारा न सिर्फ नैतिक दायित्व है, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य भी है। हमें हर एक बच्चे को शिक्षित करना होगा। मैं जनप्रतिनिधि, उद्योगपतियों से अपील करूंगा कि वह एक-एक स्कूल को गोद लें। वहीं जनप्रतिनिधि घर-घर जाकर दस्तक दीजिए। पूछिए कि कोई बच्चा ऐसा तो नहीं रह गया जो स्कूल जाने से वंचित है। अगर ऐसा है तो उसके अभिभावकों से बात कीजिए। उन्हें बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित कीजिए।मुख्यमंत्री योगी ने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि अगले एक महीने में चलने वाले इस अभियान में घर-घर जाकर दस्तक दीजिए। पूछिए कोई बच्चा ऐसा तो नहीं है जो स्कूल जाने से वंचित रह गया हो। उस बच्चे को स्कूल ले जाना, स्कूल में उसका रजिस्ट्रेशन कराना, उसे यूनिफॉर्म, किताबें, बैग जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएं। अगर इनको सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी तो बच्चे दौड़ कर स्कूल पहुंचेंगे और हमारा अभियान भी पटरी पर आएगा।

कोई टिप्पणी नहीं