ब्रेकिंग न्यूज

मनचलों के विरुद्ध एवं सार्वजनिक स्थलों व शराब की दुकानों के आसपास शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया विशेष अभियान


सुलतानपुर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन/महिला कल्याण के प्रति चलाए जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत  पुलिस उपमहानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक  डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा जनपद के थाना को0नगर क्षेत्र में कुड़वार नाका रेलवे स्टेशन रोड, बस अड्डा, तिकोनिया पार्क, पंत स्टेडियम पर पैदल गश्त कर सुरक्षा/कानून व्यवस्था का जायजा लिया तथा आमजन से संवाद स्थापित कर सुरक्षा का एहसास दिलाया ।

पुलिस अधीक्षक ने स्वयं शराब के दुकानों को चेककर सीसीटीवी लगाने हेतु दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई तथा आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों को चेककर कड़ाई से पूछताछ करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु आदेशित किया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, यातायात प्रभारी, बस अड्डा चौकी प्रभारी व अधि0/कर्म0गण मौजूद रहें। जिसके क्रम में थाना को0नगर पुलिस द्वारा अभियुक्तों 1. मो0 गुलफाम, 2. मो0 सुलतान, 3. मो0 अरमान पुत्रगण मुसीर अहमद निवासी- पैगापुर, थाना- को0नगर को पुलिस हिरासत में लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 379/22, 380/22, 381/22 धारा- 294 भा0द0वि0 व  मो0साइकिल को सीज करते हुए धारा 207 एमवी एक्ट में चालान तथा महिला थाना पुलिस द्वारा अभियुक्तों 1. शाहनवाज पुत्र कल्लू उर्फ शाहजाद निवासी- डिहवा, थाना- को0नगर, 2. गुलजार खान पुत्र हसीम खान निवासी- तातोमुरैनी, थाना- चांदा हालपता- डिहवा, थाना को0नगर सुलतानपुर को पुलिस हिरासत में लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 10/22, 11/22 धारा- 294 भा0द0वि0 पंजीकृत किया ।

कोई टिप्पणी नहीं