ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व एसपी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया शुभारंभ


सुलतानपुर चतुर्थ "सड़क सुरक्षा सप्ताह" के दृष्टिगत यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु 'सड़क सुरक्षा रैली' का आयोजन हुआ। 18-04-22 से 24-04-22 तक आयोजित होने वाले चतुर्थ "सड़क सुरक्षा सप्ताह" के दृष्टिगत आज सोमवार को कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ चाईल्ड एजुकेशन, में "सड़क सुरक्षा रैली" का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक  डॉ0 विपिन कुमार मिश्र एवं जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नंद कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

तत्पश्चात  पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक  एवं  जिलाधिकारी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया । कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ चाईल्ड एजुकेशन विद्यालय में छात्र-छात्राओं को शामिल कर सड़क सुरक्षा सप्ताह जागरूकता के लिए पोस्टर, बैनर द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक  एवं जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर उक्त रैली को रवाना किया

  तथा एक संगोष्ठी का आयोजन किया , जिसमें छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों से अवगत कराते हुए उनसे यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताया गया, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। रैली के माध्यम से आम जन मानस में यातायात नियमों का पालन संबंधी जागरूकता जैसे सीट बेल्ट/हेलमेट पहनना, ओवरस्पीडिंग न करना, रेड लाइट जम्पिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन /एयर फोन का प्रयोग नहीं करना, नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में जागरूक किया  तथा डीजी लॉकर एवं एम० परिवहन ऐप के संबंध में भी लोगों को जानकारी दी गयी। उक्त कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात  राघवेन्द्र चतुर्वेदी, एआरटीओ नन्द कुमार, यातायात प्रभारी अनूप कुमार सिंह, समाज सेवी बलदेव सिंह व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे। प्रचार वाहन के माध्यम से सुलतानपुर शहर के आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें इनका पालन करने हेतु प्रेरित किया ।

कोई टिप्पणी नहीं