ब्रेकिंग न्यूज

पिस्तौल रखकर इलाज करने वाले डॉक्टर पर एक्शन

 


लखनऊ स्वास्थ्य व चिकित्सा महकमे को दुरुस्त करने के प्रयास में जुटे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े मामले पर भी जिम्मेदार अफसर को कार्रवाई करने के आदेश जारी किए है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  (CHC) के चिकित्सक का ओपीडी के दौरान मेज पर पिस्तौल रखकर मरीजों का इलाज करने का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में स्वास्थ्य केंद्र में जिस मेज पर पिस्तौल रखी थी वहीं पास में दवा काउंटर है जहां से मरीजों को दवाएं बांटी जा रही थी। इस बीच वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ लखनऊ ने आनन-फानन में आरोपी डॉ. जितेंद्र वर्मा का तबादला कर नगराम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  भेज दिया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में शनिवार को फार्मेसी की मेज पर खुली पिस्तौल रखकर डॉ. जितेंद वर्मा कागजी काम निपटा रहे थे। उनके साथ अस्पताल के कई स्टाफ भी मौजूद थे। बीच-बीच में मरीज भी दवा के लिए काउंटर पर आ-जा रहे थे। कुछ मरीज तो काउंटर के भीतर भी मौजूद थे। मेज पर पिस्तौल रखी देख कई मरीज सकते में भी रहे। इस दौरान कर्मचारियों ने पिस्तौल को सुरक्षित रखने की सलाह दी। हालांकि डॉक्टर ने कहा कि पिस्तौल ठीक स्थान पर रखी है।कागजी काम करते हुए डॉक्टर के पास मेज पर रखी काली रंग की पिस्तौल का वीडियो वायरल हुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) अधीक्षक डॉ. सोमनाथ सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल को सीएमओ ने डॉ. जितेन्द्र वर्मा का तबादला कर दिया था। उन्हें नगराम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  भेजा गया है।  आदेश की प्रति शनिवार को मिलते उन्हें यहां से रिलीव कर दिया गया।इस बीच कहां यह भी जा रहा है कि मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  में तैनात रहे डॉ. जितेन्द्र वर्मा पर तमाम गंभीर आरोप लग चुके है।

कोई टिप्पणी नहीं