ब्रेकिंग न्यूज

370 हटने के बाद पहली बार जम्मू में प्रधानमंत्री मोदी

 


नई दिल्ली राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर का दौरे पर हैं। अनुच्छेद 370 के हटने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है। प्रधानमंत्री सांबा जिले की पल्ली पंचायत जाएंगे और सुबह 11: 30 बजे देश की ग्राम सभाओं को ऑनलाइन संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम 3 घंटे तक चलेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री 20,000 करोड़ रुपए से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।जम्मू-कश्मीर की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री अमृत सरोवर नामक एक नई पहल भी शुरू करेंगे। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'मैं अमृत सरोवर पहल का उद्घाटन करने के लिए उत्सुक हूं, जो हमारे जल निकायों को फिर से जीवित करने और पानी की हर बूंद को संरक्षित करने का सामूहिक प्रयास है। इसका उद्देश्य देश के प्रत्येक जिलों में 75 जल निकायों का विकास और कायाकल्प करना है।

प्रधानमंत्री 3,100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनी बनिहाल-काजीगुंड रोड टनल का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ के अनुसार, 8.45 किलोमीटर लंबी सुरंग बनिहाल और काजीगुंड के बीच सड़क की दूरी को 16 किमी कम कर देगी और यात्रा के समय को लगभग डेढ़ घंटे कम कर देगी।इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी 7,500 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस के तीन रोड पैकेज की आधारशिला रखेंगे। ये 4/6 लेन एक्सेस नियंत्रित दिल्ली-कटरा-अमृतसर एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए हैं। इसके तहत NH-44 पर बाल्सुआ से गुरहा बैलदारन, हीरानगर; गुरहा बैलदारन, हीरानगर से जाख, विजयपुर और जख, विजयपुर से कुंजवानी, जम्मू, जम्मू से जम्मू एयरपोर्ट तक होगा।प्रधानमंत्री रातले और क्वार हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखेंगे। किश्तवाड़ जिले में चिनाब नदी पर लगभग 5,300 करोड़ रुपए की लागत से 850 मेगावाट की रतले और 4,500 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 540 मेगावाट की क्वार हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाएगा।जम्मू और कश्मीर में जन औषधि केंद्रों के नेटवर्क का और विस्तार करने और सस्ती कीमतों पर अच्छी गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए, 100 केंद्रों को फंक्शनल बनाया गया है। पीएम इन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये केंद्र यूटी के रिमोट एरिया में स्थित हैं।प्रधानमंत्री पल्ली में 500 किलोवाट के सोलर पावर प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे। इससे पाली कार्बन न्यूट्रल बनने वाली देश की पहली पंचायत बना जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री लाभार्थियों को SVAMITVA कार्ड सौंपेंगे। साथ ही अच्छा काम करने वाली पंचायतों को पुरस्कार भी देंगे।जम्मू-कश्मीर के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय पंचायती दिवस पर राष्ट्रीय पंचायत सम्मेलन का आयोजन हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं