ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में सरकारी दफ्तरों में अब सिर्फ आधे घंटे का होगा लंच


लखनऊ प्रदेश के मुख्यमंत्री 
योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में टीम-09 के साथ बैठक के दौरान सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश भेजा है कि सभी सरकारी कार्यालय में अनुशासन को शीर्ष पर रखा जाए। कार्यालय ठीक समय पर खुले और वहां जनता के कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए। इसके साथ ही सीएम योगी ने भोजन अवकाश के समय पर भी ब्रेक लगा दिया। उन्होंने कहा कि यह आधा घंटे से अधिक न हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने बैठक के दौरान सभी शासकीय अधिकारियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया है। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में अनुशासन का माहौल बनाए रखना आवश्यक है।अधिकारी और कर्मचारी समय से कार्यालय पहुंचें। इसकी निगरानी की जाए। इसके साथ ही सीएम योगी ने सभी विभागों में भोजनावकाश का समय आधा घंटे से अधिक न होने के निर्देश दिए हैंलंच टाइम में कर्मियों के गायब रहने के संदर्भ में मुख्यमंत्री कार्यालय को मिल रही शिकायतों पर उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में भोजनावकाश पूरा होने के बाद सभी कार्मिक पुन: अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहें सीएम योगी  के इस निर्देश के बाद सरकारी कार्यालयों में लंच टाइम के दौरान कर्मचारियों के लंबे समय तक गायब रहने पर ब्रेक लग सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं