ब्रेकिंग न्यूज

अमरनाथ यात्रा के लिए आज से करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

 


नई दिल्ली आज यानी 11 अप्रैल से अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं। कोरोना की वजह से दो साल से अमरनाथ यात्रा पर रोक लगी थी। इस साल यह यात्रा 30 जून से शुरू होने वाली है।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 11 अप्रैल आज से शुरू हो जाएंगे।हर दिन केवल 20 हजार रजिस्ट्रेशन होंगे।हर यात्री को रजिस्ट्रेशन फीस के 100 रुपए लगेंगे।अमरनाथ यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक या यस बैंक की किसी भी नजदीकी ब्रांच में जाकर कराया जा सकता है। आवेदक को इसके लिए अपना आधार कार्ड, 4 पासपोर्ट साइज फोटो और सरकारी अस्पताल से बनवाया गया हेल्थ सर्टिफिकेट देना होता है। रजिस्ट्रेशन फीस देने के बाद रजिस्ट्रेशन हो जाता है और उपलब्ध स्लॉट के हिसाब से यात्रा की तारीख मिल जाती है। इसकी डिटेल बैंक से मिलने वाली रसीद पर होती है।

कोई टिप्पणी नहीं