ब्रेकिंग न्यूज

BJP विधायक ने सुल्तानपुर का नाम कुशभवनपुर रखने की उठाई माँग


सुलतानपुर प्रदेश में पुनः योगी सरकार के गठन होने के बाद एक बार फिर सुलतानपुर का नाम कुशभवनपुर करने की कवायद तेज हो चुकी है।  सूबे के पूर्व पर्यटन मंत्री एवं सुलतानपुर विधानसभा से भाजपा विधायक विनोद सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर ये मांग उठाई है। विनोद सिंह ने पत्र में जिक्र किया है कि सुल्तानपुर अयोध्या और प्रयागराज के बीच स्थित है। यहां के धोपाप,मकरीकुण्ड, सीताकुंड,विजेथुआ जैसे कई धार्मिक स्थल इस बात के पौराणिकता को बल देते हैं कि भगवान राम के पुत्र कुश ने इसे ही कुशभवनपुर के नाम अपनी राजधानी के रूप में विकसित किया था। लेकिन कालांतर में खिलजी बादशाह अपनी संस्कृति के प्रचार प्रसार में इसका नाम सुलतानपुर रख दिया। तब से कई बार इसका पुनः कुशभवनपुर नाम रखने को लेकर लोगों आंदोलन किया और ज्ञापन दिया। विनोद सिंह ने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में भी उनके समर्थन में हुई एक जनसभा के दौरान ये मुद्दा उठाया गया था जिसका लोगों ने सकारात्मक समर्थन किया थ। लिहाजा उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग  उठाई है कि इसका नाम कुशभवनपुर रखा जाय।

कोई टिप्पणी नहीं