ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में नए फोर्स का गठन,5 हजार से अधिक पदों पर होगी नियुक्ति


 लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सरकार ने आज मंगलवार को विशेष सुरक्षा बल (UPSSF) के 5124 पदों के सृजन की मंजूरी दे दी। इसके साथ ही जल्द ही इसकी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। UPSSF राज्य में महत्वपूर्ण सरकारी इमारतों, दफ्तरों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उसके पास होगी। उत्तर प्रदेश में आतंकी खतरे को देखते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सचिवालय समेत सभी संवेदनशील शासकीय कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की जरूरत की बात कही थी।

इसी के मद्देनजर बुधवार को गृह विभाग ने मुख्यालय के लिए 87 पद और पांच वाहिनियों के लिए 5037 पद ( कुल 5124) पद सृजन की मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 जून 2020 में कोर्ट, प्रमुख धार्मिक स्थलों, प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए UPSSF का गठन की मंजूरी दी थी।UPSSF के पास बिना वारंट गिरफ्तारी और तलाशी का भी पॉवर रहेगा। बिना सरकार की इजाजत के UPSSF के अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कोर्ट भी संज्ञान नहीं लेगी।इसके साथ ही एडीजी स्तर का अधिकारी UPSSF का मुखिया रहेगा और इसका मुख्यालय लखनऊ में होगा।

कोई टिप्पणी नहीं