गेस्ट हाउस पर छापा, 4 युवक और 5 युवतियां मिलीं
लखनऊ फिरोजाबाद जिले के जीसी जैन अतिथि गृह गेस्ट हाउस में बृहस्पतिवार को देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान संचालक ने पुलिस टीम से अभद्रता कर दी। सूचना पर अफसर पहुंचे और कमरे की तलाशी ली गई। कमरों में 4 युवक और 5 युवतियां मिलीं। पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक सुनील जैन, उसके पुत्र प्रिंस व 4 युवकों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। संचालक के विरुद्ध देर शाम केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आसपास के लोगों ने पूछताछ में बताया कि अतिथि गृह पहुंचने वाले युवक और युवतियों को 500 रुपये के हिसाब से कमरा दिया जाता था। पुलिस ने CCTV कैमरे की रिकॉडिंग को भी कब्जे में ले लिया है। जिससे यह पता चल सके कि अतिथिगृह पर किन-किन लोगों को आना जाना था। रसूलपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला ओमनगर निवासी सुनील जैन का शीतल खां रोड पर जीसी जैन अतिथिगृह नाम से गेस्ट हाउस है। कार्यवाहक थानाध्यक्ष रसूलपुर शिवभान सिंह राजावत ने बताया कि दोपहर 2 बजे सूचना मिली कि होटल में गलत कार्य हो रहा है। बाहर से लड़के लड़कियां आकर रुके हैं। वह मय फोर्स अतिथि गृह पहुंचे और दस्तावेज मांगे। इस पर संचालक ने अभद्रता करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश की। सूचना पर नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार, CO CITY के साथ उत्तर और रामगढ़ थाना प्रभारी के साथ महिला थानाध्यक्ष भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने होटल के कमरों को चेक किया तो कमरों में युवक-युवतियां मिले। युवतियों के परिजनों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया। अतिथि गृह संचालक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने अभिलेखों को पूरा न करने के साथ ही अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। संचालक को जेल भेजा जाएगा। युवकों के खिलाफ शांतिभंग की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं