ब्रेकिंग न्यूज

विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जोनल/स्टेटिक मजिस्ट्रेट, मतदान कार्मिकों व माइक्रोआब्जर्वरों का 6 अप्रैल को होगा प्रशिक्षण


सुलतानपुर विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के 11-स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र सुलतानपुर को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु नियुक्त जोनल/स्टेटिक मजिस्ट्रेट, मतदान कार्मिकों व माइक्रोआब्जर्वरों का प्रशिक्षण कल दिनांक 06.04.2022 को प्रेरणा सभागार विकास भवन सुलतानपुर में होगा।  विधान परिषद निर्वाचन-2022 के 11-स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र सुलतानपुर को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त किये गये सभी जोनल/स्टेटिक मजिस्ट्रेट, मतदान कार्मिकों व माइक्रोआब्जर्वरों को कल 06.04.2022 को प्रेरणा सभागार विकास भवन सुलतानपुर में प्रशिक्षित किया जायेगा। जिला विकास अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी (मतदान कार्मिक) राम उदरेज यादव ने बताया कि कल पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक नियुक्त किये गये कुल रिजर्व सहित 6 जोनल मजिस्ट्रेट, 17 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 17 पीठासीन अधिकारी व 51 मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा तथा अपराह्न 3 बजे से सायं 5 तक नियुक्त किये गये सभी 17 माइक्रोआब्जर्वरों को प्रशिक्षित किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं