ब्रेकिंग न्यूज

18 से 23 अप्रैल तक चलने वाले एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का विधायक ने किया शुभारम्भ


सुलतानपुर आजादी का अमृत महोत्सव के अर्न्तगत भारत सरकार द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उ0प्र0, शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा जारी कार्ययोजना के अनुसार ब्लाक स्तर पर स्वास्थ्य मेला 18 अप्रैल से 23 अप्रैल, 2022 के मध्य आयोजित किये जाने के क्रम में आज 18 अप्रैल, 2022 (दिन सोमवार) को ब्लाक कादीपुर, दोस्तपुर व अखण्डनगर में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।

मेले का शुभारम्भ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी की उपस्थिति में  विधायक कादीपुर राजेश गौतम के कर कमलों द्वारा किया गया। मेले में जनमानस को शासन द्वारा प्रदान  की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जागरूक किया गया तथा क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की गयी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोस्तपुर में आयोजित मेले में 912 मरीजों का पंजीकरण किया गया। मेले में आये हुए लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण, औषधि वितरण, आयुष्मान गोल्डन कार्ड का वितरण, परिवार कल्याण सेवाएं, कोविड- 19 टीकाकरण, टेलीकंल्सलटेशन, होम्योपैथिक, यूनानी एवं आयुर्वेदिक विधा की चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी गयी। मेले में खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, युवा कार्यक्रम, खेल, विकलांग कल्याण सहित आदि  विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों के स्टॉल लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग के डॉ0 स्वर्णिम सक्सेना (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ0 इशिता अग्रवाल, डॉ0 राम अनुज वर्मा(मानसिक रोग विशेषज्ञ), डॉ0 मो0 रिजवान (ई.एन.टी. सर्जन) सहित आदि चिकित्सको द्वारा स्वास्थ्य मेले में योगदान दिया। मेले में बाल विकास पुष्टाहार विभाग के स्टाल का अवलोकन भी किया गया। जिस पर पोषण अभियान, टेक होम राशन व कुपोषण आदि के सम्बन्ध में जानकारी देना तथा विभाग द्वारा गोदभराई गतिविधियों जैसे आयोजन किये गये। ब्लाक कादीपुर में स्टाल पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही गोदभराई हेतु गर्भवती महिला में ममता चौरसिया पत्नी राजेश व कान्ती पत्नी सुभाष की गोदभराई  विधायक राजेश गौतम द्वारा की गई।   अन्नप्राशन हेतु दो बच्चे कार्तिक पुत्र वीर बहादुर व अभय वर्मा पुत्र विनोद वर्मा का अन्न प्राशन किया गया। रंगोली का निर्माण आंगनबाडी कार्यकत्री पुष्पा सिंह, शैल सिंह व सुनीता द्वारा किया गया। रेसिपी हेतु कंचन सिह, संगीता वर्मा, रश्मि सिंह, नीलम मौर्या गायत्री देवी चन्द्रावती, विजय लक्ष्मी व प्रतिमा सिंह द्वारा स्टाल पर पोषाहार के अनेक प्रकार के व्यंजनों से स्टाल की शोभा को बढ़ाया। मेले में लाभार्थियों का वजन भी लिया गया। इस क्रम में 20 गर्भवती महिलाओं व 31 बच्चोें का वजन लिया गया, जिसमें 05 अतिकुपोषित बच्चे व 02 सैम बच्चे चिन्हित किये गये। इसी प्रकार अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर मेले में योगदान दिया गया। मेले में पूर्व प्रमुख श्रवण मिश्र, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी लक्षमन प्रसाद, जिला परिवार कल्याण विशेषज्ञ संतोष कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर कुमार राव, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी, पुष्पावती व समस्त मुख्य सेविका व आगनबाडी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं