ब्रेकिंग न्यूज

सातवें चरण के लिए आज थम जाएगा चुनाव प्रचार

 


लखनऊ उत्तर प्रदेश के छह चरणों में 349 विधानसभा सीटों पर चुनाव खत्म हो चुके हैं और अब बारी अंतिम चरण की है।सातवें फेज में पूर्वांचल के आजमगढ़  से वाराणसी  तक के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर 7 मार्च को मतदान होना है। जहां पर 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है।उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  के सातवें चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम 6 बजे थम जाएगा।उत्तर प्रदेश में सत्ता के लिहाज से यह सबसे अहम है। जिसके चलते बीजेपी से लेकर सपा, बसपा और कांग्रेस ने अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।सातवें चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान होना है।इसके साथ ही अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ की विधानसभा सीटें भी इसी चरण में हैं। वहीं पीएम मोदी ने खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है और अब दो दिनों तक काशी में डेरा जमाए रखेंगे।बता दें कि सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर 7 मार्च को वोटिंग होगी। वहीं आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं