ब्रेकिंग न्यूज

विधान परिषद की 36 सीटों के लिए 15 मार्च से नामांकन

 


लखनऊ विधान सभा के बाद अब उच्च सदन यानी विधान परिषद के लिए जंग शुरू होगी। विधान परिषद की 36 सीट पर एमएलसी का चुनाव होना है। इसके लिए 15 से नामांकन शुरू हो जाएगा। 25 मार्च तक नामांकन होगा। नामांकन दो चरण में होने जा रहा है। पहले चरण में 15 मार्च 19 मार्च तक नामांकन होगा। इसके बाद 21 मार्च तक नामांकन किए गए पत्रों की जांच होगी। 23 मार्च नाम वापसी होगी।दूसरे चरण में 6 सीटों के लिए 15 से 22 मार्च तक नामांकन होगा। इसमें जांच के लिए आखिरी डेट 23 मार्च व नाम वापसी के लिए 25 मार्च है। सभी सीटों के लिए 9 अप्रैल को वोटिंग होगी और 12 अप्रैल को इसका परिणाम आएगा।मौजूदा आंकड़ों में विधान परिषद के अंदर सपा की संख्या ज्यादा है। अभी समाजवादी पार्टी के 48 एमएलसी हैं। बीजेपी के पास 36 एमएलसी है। हालांकि समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए 8 एमएलसी बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। सपा के अलावा बसपा का एक एमएलसी भी भाजपा में आ चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं