यूपी में गरीबों को 2024 तक मुफ्त राशन देने की तैयारी
लखनऊ उत्तर प्रदेश चुनाव में बहुमत मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ दूसरी बार शपथ लेंगे। इसके बाद सबसे पहले मुफ्त राशन योजना को आगे बढ़ाने की मंजूरी देंगे। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया गया है। बता दें 2021 की दीपावली पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राशन वितरण प्रणाली को लेकर कहा था कि मार्च तक यह योजना लागू रहेगी। अब चुनाव में मुफ्त राशन देने का फायदा मिलने के बाद यह योजना आगे बढ़ाई जा रही है।एक दिसंबर को योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सरकार ने तय किया है कि प्रधानमंत्री अन्न योजना का लाभ मार्च तक दिया जाएगा। इसके तहत अंत्योदय परिवार को 35 किलो खाद्यान्न के साथ दाल, खाद्य तेल, एक किलो आयोडाइज्ड नमक भी दिया जाएगा। योजना का लाभ पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्ड धारकों को मिलेगा।यूपी में प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन का वितरण लोकसभा चुनाव, 2024 तक करने की तैयारी है। यह योजना होली के बाद बंद होने वाली थी पर इसे विस्तार देने की तैयारी राज्य सरकार कर रही है। इसका प्रस्ताव खाद्य व रसद विभाग ने शासन को भेज दिया है। प्रदेश में कोरोना काल के दौरान गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की गई थी। इसे नवंबर, 2021 तक जारी रखना था। चुनाव और कोरोना के कारण लोगों की आमदनी पर पड़े प्रभाव को देखते हुए योगी सरकार ने मार्च के अंत तक इस योजना के जारी रखने का ऐलान किया था।। जनता को होली व दिवाली पर महंगाई से राहत देने के लिए एक-एक गैस सिलेंडर भी देने की तैयारी है। इसका प्रस्ताव खाद्य व रसद विभाग ने शासन को भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं