टावर पर चढ़ी युवती, 2 घंटे तक पुलिस और गांव वालों को खूब छकाया
लखनऊ हरदोई जिले में एक अजीबोगरबी मामला सामने आया है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के मंगोलापुर में एक युवती मोबाइल टावर पर चढ़ गई। इस दौरान उसने जमकर हंगामा किया।वहीं युवती के ड्रामें को देखने के लिए लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।इसके बाद तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. युवती ने दो घंटे तक पुलिस को खूब छकाया।फिर पुलिस ने कड़ी मशक्कत करने के बाद उसे किसी तरह टावर से नीचे उतारा।इस बारे में पुलिस युवती के मानसिक तौर पर बीमार होने का दावा कर रही है।जानकारी के मुताबिक रविवार को कोतवाली देहात के मंगोलापुर निवासी रणवीर की पुत्री पूजा गांव के बाहर लगे टावर के पास चढ़ गई। हालांकि इसका पता होते ही गांव के लोग वहां पहुंच गए। हर किसी ने पूजा से नीचे उतर आने को कहा।लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी।इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी उसे उतारने की भरपूर कोशिश की। फिर भी वह नहीं मानी। इस बीच तमाशबीन लोगों की भीड़ जुट गई।करीब दो घंटे तक उसने पुलिस को खूब छकाया। तब कहीं जा कर पुलिस उसे मनाने में कामयाब हो सकी।इस बारे में सीओ सिटी ने बताया है कि युवती से पूछताछ करने से पता चला कि वह मानसिक तौर पर बीमार रह रही है। सीओ सिटी के मुताबिक पूजा को उसके घर वालों को सुपुर्द कर दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं