ब्रेकिंग न्यूज

असम राइफल ने निकाली 100 से ज्यादा पोस्ट के लिए वैकेंसी

 


नई दिल्ली असम राइफल में 10वीं पास वालों के लिए नौकरी का अच्छा मौका है। इसमें राइफलमैन और जनरल ड्यूटी के लिए राइफलवुमन के कुल 104 पदों को भरा जाना है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 26 मार्च से शुरू हो चुकी है। कैंडिडेट इस वैकेंसी के बारे में और अधिक जानने के लिए असम राइफल की ऑफिशियल वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल है। यह भर्ती स्पोर्ट्सपर्सन कोटे के लिए है।असम राइफल में इन पोस्ट के लिए कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास करना होगा। इसके साथ ही किसी भी इंटरनेशनल, नेशनल प्रतियोगिता,इंटर-यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप और किसी भी तरह के नेशनल स्पोर्ट्स कॉम्पिटीशन में भाग लेना जरूरी होगा। अगर आप राष्ट्रीय शारीरिक दक्षता अभियान में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता हैं, तो आप को इन पोस्ट से सेलेक्शन में प्रायोरिटी दी जाएगी।राइफलमैन और राइफलवुमन कैंडिडेट्स की पोस्ट के लिए सिलेक्शन में सबसे पहले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा। इसमें स्पोर्ट्स के हिसाब सर्टिफिकेट दिखाने होंगे। जिन कैंडिडेट्स ने खेल मंत्रालय की तरफ हुई इंटरनेशनल और नेशनल प्रतियोगिता में भाग लिया है। उन्हें वरीयता दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं