ब्रेकिंग न्यूज

असलहा लहराने वाला गिरफ्तार,वायरल किया था खुद का वीडियो


लखनऊ चंदौली के महेशी गांव के अभिमन्यु  ने फिल्मी अंदाज में तमंचा लहराते हुए एक वीडियो बनाया। जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तब क्या किसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से उनका वीडियो पोस्ट करके तमाम बड़े अधिकारियों के संज्ञान में ला दिया। इसी मामले में मंगलवार की शाम सकलडीहा क्षेत्राधिकारी ने युवक को गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया।

युवक के वीडियो के साथ लिखा कि कल से ये कालीन भैया जेल की चक्की पीसेंगे यह यूपी पुलिस का वादा है युवक को गिरफ्तार करने के बाद क्षेत्राधिकारी  अनिरुद्ध सिंह ने अपने फेसबुक पर लिखा कि ‘तुमने इंस्टा पर रील बनायी और हमने पुलिस के लिए रियल बनायी हिसाब किताब बराबर। इसके अलावा क्षेत्राधिकारी  ने फेसबुक के माध्यम से लिखा कि कालीन भइया यूपी पुलिस के खुरदुरे कालीन पर। क्षेत्राधिकारी  के निर्देश पर कोतवाल  ने युवक को महेशी गांव के समीप सरकारी स्कूल के पास से गिरफ्तार किया।उसके के पास से 32 बोर का देशी रिवाल्वर सहित एक किलो ग्राम से अधिक गांजा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके पहले भी उस पर मुकदमे दर्ज है। क्षेत्राधिकारी  अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि कानून को हाथ में लेने वालों के साथ पुलिस सख्त रुख अपनाएगी। गिरफ्तार युवक के पास से एक अवैध रिवाल्वर, कारतूस व गांजा बरामद हुआ। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं