ब्रेकिंग न्यूज

अचानक दुल्हन ने कर दिया शादी से इनकार

 


लखनऊ हरदोई जिले  में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां के ग्रामीण इलाके में आई बारात को बिना दुल्हन लिए बैरंग लौटना पड़ा। खास बात यह है कि दुल्हन  की वजह से शादी नहीं हो पाई और बारात को खाली हाथ लौटना पड़ा। हालांकि शादी को लेकर पंचायत भी हुई। इसके बावजूद भी बात नहीं बनी। अब इस बात की चर्चा पूरे जिले में हो रही है।वहीं कुछ लोग दुल्हन की प्रशंसा कर रहे हैं। मामला ग्राम पंचायत गौरीफर्खुद्दीन का है। यहां के एक मजरे में किसान परिवार की शादी उन्नाव जनपद के कन्हौआ गांव निवासी एक युवक से तय हुई थी। तय तिथि के अनुसार शनिवार को धूमधाम के साथ बारात आई। बारात पक्ष के लोगों ने खाना भी खा लिया।द्वारचार की रस्म पूरी होने के बाद जब जयमाला के समय दुल्हन स्टेज पर आई तो वह दूल्हे का हावभाव देखकर दंग रह गई। दूल्हे के पैर नशे के कारण डगमगा रहे थे। ऐसे में दुल्हन ने हिम्मत दिखाई और शादी करने से इनकार कर दिया।  इसके बाद हुई पंचायत में भी बात नहीं बनी। दूसरी तरफ ग्रामीणों ने भी दुल्हन के फैसले को जायज बताया।दुल्हन फैसला सुनकर बाराती वाले के साथ- साथ वरमाला थामे दूल्हा भी दंग रह गया। हालांकि घरवालों और रिश्तेदारों ने लड़की को समझाने का खासा प्रयास किया। लेकिन वह नहीं मानी। ऐसे में पूरी बारात को बीना दुल्हन की बैरंग लौटना पड़ा।वहीं उसने कहा कि नशेड़ी से शादी करेगी तो जीवन नर्क हो जाएगा।पूरी रात चली पंचायत के बाद रविवार को बारात बिना डोली के ही लौट गई। दुल्हन के इस कदम को देख गांव में सभी उसकी तारीफ में कसीदे पढ़ते नजर आए।

कोई टिप्पणी नहीं