ब्रेकिंग न्यूज

स्वीप योजना के तहत आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच व पतंगबाजी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


सुलतानपुर विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता/मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु DM11 व SP11 के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज स्थित मिनी स्टेडियम में किया गया। साथ ही साथ पतंगबाजी प्रतियोगिता व महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा बल्लेबाजी कर क्रिकेट मैच का शुभारम्भ किया ।

कार्यक्रम के आयोजक स्वीप योजना के नोडल प्रभारी अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय तथा आयोजक उप जिलाधिकारी कहकशॉ अंजुम थी। महिला क्रिकेट प्रतियोगिता महिला मतदाताओं को जागरूक करने हेतु मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा महिला क्रिकेटरों को प्रोत्साहित किया गया।इस मैच में सुलतानपुर SP11 के कप्तान सूरज पटेल टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले खेलते हुए DM11 की टीम द्वारा 15 ओवरों में 97 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए SP11 टीम द्वारा बल्लेबाजी करते हुए ।आनंद सिंह ने 18 गेदों पर शानदार 56 रन व ऋषिकेश ने 12 गेदों पर 44 रन की मदद से 06वें ओवर में 100 रन बनाकर 10 विकेट से मैच को जीत लिया। विजेता टीम को जिलाधिकारी व पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्राफी प्रदान की गयी। मैन आफ द मैच की ट्राफी आनंद सिंह व बेस्ट बॉलर की ट्राफी संदीप शर्मा को प्रदान की गयी। DM11 टीम की तरफ से बेस्ट फील्डिंग की ट्राफी मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स व बेस्ट बैट्समैन अरुण सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। मैच के अंपायरो को निष्पक्ष अंपायरिंग के लिए पुरस्कृत किया गया। क्रिकेट मैच सकुशल संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक इलेवन टीम विजेता रही। संयुक्त क्रिकेट मैच आयोजन के माध्यम से जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा उपस्थित समस्त लोगों से लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए बढ़चढ़ कर मतदान करें तथा लोकतंत्र को मजबूत बनायें।तत्पश्चात जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखा और उन्हें पुरस्कृत किया।

प्रमुख महिला क्रिकेट खिलाड़ियांे में उप जिलाधिकारी वन्दना पाण्डेय, उप जिलाधिकारी कहकशॉ अंजुम तथा वन्दना मिश्रा, प्रज्ञा सिंह, साक्षी पाठक, नाजिया प्रतिभाग किया।   मतदाता जागरूकता हेतु गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज के ग्राउण्ड में वृहद स्तर पर पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा पतंग उड़ाकर प्रतियोगिता की शुरूवात की गयी। प्रतियोगिता में सुलतानपुर व अन्य जनपदों से कई पतंगबाज व रेफरी बुलाए गए। पतंगों पर आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर तरह-तरह के स्लोगन लिखे गए, जिसके माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जायेगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी संजीव कुमार, समाज कल्याण अधिकारी आर0बी0 सिंह, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, डी0सी0ए0 ग्राउण्ड के सचिव असद अहमद, कमेंटट्रेटर इंतजार अहमद सहित प्रमुख खिलाड़ियों में मुजाहिद, अनूप गुप्ता, रोहित सिंह, राजेन्दर उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं