ब्रेकिंग न्यूज

पुलिस और एसओजी ने अवैध असलहों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया


 अमेठी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाये गए अभियान के तहत पीपरपुर पुलिस और एसओजी ने अवैध असलहों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान पीपरपुर थाना क्षेत्र के आसलदेव तिराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति ग्राम हारीपुर में राजदेव तिवारी की बाग में अवैध असलहा बना रहे हैं। इस सूचना पर थाना पीपरपुर व एसओजी की संयुक्त टीम ने घेर कर नफर आरोपियों कल्लू लोहार पुत्र बाबूलाल लोहार निवासी अढ़नपुर थाना मुसाफिरखाना और वीरेन्द्र पुत्र नन्दलाल निवासी कोछित थाना मुसाफिरखाना को गिरफ्तार किया गया है। एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 16 अवैध तमंचा निर्मित व 2 कारतूस 315 बोर, 10 अर्द्धनिर्मित तमंचा 315 बोर, व बनाने के उपकरण जैसे 8 नाल 315 बोर, 1 सम्सी, 14 ट्रैगर, 5 बाडी बिल्डिंग राड, 1 हैमर, 17 लोहे की पत्ती, 17 छोटी व बड़ी सुम्मी, भारी मात्रा में लोहे की कील, भट्ठी आदि उपकरण बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त कल्लू ने बताया कि भागने वाला अभियुक्त मेरा लड़का बिजली है तथा यह भी बताया कि हम लोग अवैध तमंचा बनाने व बेचने का काम करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं