ब्रेकिंग न्यूज

तीन बच्चों को लेकर कुएं में कूदी मां, जुड़वा बच्चों की मौत


लखनऊ जौनपुर जिले में एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। जिसमें उसके दो जुड़वा बच्चों की मौत हो गई। लोगों ने महिला को जिंदा बाहर निकाल लिया। तीसरी बच्ची की तलाश जारी है। साथ ही जुड़वा दोनों बच्चों के शव बाहर निकाले। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है।मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अगहुआ निवासी छोटेलाल प्रजापति की बेटी अंतिमा(32) की शादी पांच साल पहले सिकरारा क्षेत्र के चकमैथा डमरुआ निवासी सतीश से हुई थी। वह मुंबई में काम करता है। 15 दिन पहले ही अंतिमा ससुराल से आई थी। रविवार शाम 6 बजे वह अपने घर से बेटी त्रिशा(4) और जुड़वां बेटे अतुल और अनुज को लेकर घर से निकली।वह कुछ दूरी पर स्थित कुएं पर पहुंची और बेटी को धकेल दिया और दोनों बेटों को लेकर कुएं में कूद गई। पास में घास काट रहे छोटे लाल प्रजापति ने कुएं में कुछ गिरने की आवाज सुनी तो दौड़ पड़े। लोगों ने अंतिमा को बाहर निकाला।इसके बाद कुएं में देखा तो जुड़वां बेटों के शव पानी में उतराए थे। बेटी की तलाश की जा रही है। भाई अनिल के मुताबिक अंतिमा की दिमागी हालत ठीक नहीं है। दो साल से उसका इलाज जौनपुर के एक अस्पताल से चल रहा है।घटना की जानकारी होने के दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। रात आठ बजे अगहुआ गांव पहुंचे सीओ मछलीशहर  ने फायर ब्रिडेग को बुलाया। वहीं इसके पहले पंपिंग से चलवाकर कुएं से पानी कम करवाने का काम शुरू कराया। लोगों ने बताया कि  कुएं से पानी निकलाने पर अंदर पड़ी लाश दिखाई पड़ जाएगी और उसे बाहर निकाल लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं