ब्रेकिंग न्यूज

ऑनलाइन हासिल करें वोटर स्लिप

 


लखनऊ10 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों  के प्रथम चरण की वोटिंग का दिन है। लेकिन वोटर स्लिप  और पोलिंग बूथ की जानकारी के लिए आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। चुनाव आयोग ने इसके लिए कुछ खास इंतजाम किए हैं।जैसे घर बैठे ही आप वोटर स्लिप का प्रिंट ले सकते हैं। आपका पोलिंग बूथ कौनसा और कहां पर है इसकी भी जानकारी मिल जाएगी। वहीं नोएडा जेवर, दादरी में वोटिंग फीसद बढ़ाने को लेकर गौतम बुद्ध नगर  प्रशासन ने सेंड आर्ट की मदद ली है। उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस  बीएसएफ जवानों के साथ उनके घरों की कुंडी खटखटा रही है।गौतम बुद्ध नगर की जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव की मानें तो चुनाव आयोग की बेवसाइट पर जाकर वोटर स्लिप और पोलिंग बूथ की जानकारी हासिल की जा सकती है।वोटर स्लिप के लिए बेवसाइट nvsp.in और  पर जाकर search in electoral roll में वोटर कार्ड नम्बर फीड करना होगा।अगर मौके पर आपके पास वोटर कार्ड नहीं है तो अपना और पिता का नाम फीड करके भी आप वोटर स्लिप का प्रिंट ले सकते हैं।अच्छी बात यह है कि वोटर स्लिप का प्रिंट लेने के साथ ही स्लिप का नंबर फीड कर या फिर अपना और पिता का नाम फीड कर आप अपने पोलिंग बूथ के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं