ब्रेकिंग न्यूज

इंस्टाग्राम पर कमेंट बर्दाश्त न कर सकी छात्रा, यमुना में कूद कर दी जान


लखनऊ सुसाइड  का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।दरसअल जिले के सिविल लाइन इलाके में इंस्टाग्राम पर फोटो के साथ अपशब्द लिखे जाने की हरकत ने एक छात्रा को मानसिक तौर पर इतनी वेदना दी कि उसने यमुना नदी में कूदकर जान दे दी। वहीं, इटावा के एसएसपी  ने बताया कि इस मामले के सामने आने के बाद सिविल लाइन थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।साथ ही कहा कि आरोपियों की पहचान की जा रही है।बहरहाल छात्रा सोशल मीडिया पर अपशब्द लिखे जाने से हुए अपमान की आग में न सिर्फ कुछ दिन झुलसती रही बल्कि उसकी वजह को छिपाती रही।हालांकि अभिभावक भी उसकी मनोदशा को लेकर चिंतित थे। जब वह 4 फरवरी को विद्यालय से नहीं लौटी तो स्वजनों ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। बाद में उसका शव यमुना नदी से बरामद होने पर मुकदमे को सुसाइड के लिए प्रेरित किए जाने की धारा में बदला जा रहा है।इटावा जिले के सिविल लाइन इलाके में मोतीझील स्थित विद्यालय सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आता है। जबकि छात्रा का घर और यमुना नदी सदर कोतवाली में आती है। जब हर्षनगर चौगुर्जी में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा 4 फरवरी को विद्यालय से घर नहीं लौटी तो उसके पिता ने अगले दिन 5 फरवरी को सिविल लाइन थाना में कार्तिक शर्मा नाम के व्यक्ति सहित नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि आरोपित के पते के बारे में छानबीन की गई।लेकिन जानकारी नहीं हो सकी थीपीड़ित के पिता द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमा के मुताबिक, उनकी 17 वर्षीय पुत्री पढ़ने के लिए गयी और फिर वह वापस घर नहीं लौटी. आरोपितों द्वारा उनकी पुत्री के फोटो पर अश्लील गाली और अपशब्द लिख कर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गयामुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद से थाना पुलिस छात्रा का पता लगाने में जुटी हुई थी इस बीच 6 फरवरी की शाम को उसका शव यमुना नदी से बरामद किया गयाघटना की विवेचना कर रहे सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपितों द्वारा सुसाइड के लिए प्रेरित किए जाने की वजह से छात्रा ने यमुना ब्रिज से कूदकर जान दी थी इसलिए आरोपितों के विरुद्ध पहले से दर्ज मुकदमे को सुसाइड के लिए प्रेरित किए जाने की धारा 306 में तरमीम किया जा रहा है. आरोपितों का पता लगाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं