ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में सुबह 9 बजे तक 8.15 फीसदी वोटिंग

 


लखनऊ आज तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 8.15 फीसदी मतदान हुआ है। मैनपुरी विधानसभा सीट पर सपा और भाजपा समर्थकों में मारपीट हुई है।किदवई नगर विधानसभा से सपा प्रत्याशी अभिमन्यु गुप्ता ने भी निर्वाचन आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाई, ईवीएम में खुद का वोट डालकर वीडियो बनाया और फेसबुक पर शेयर कर दिया, लेकिन मेयर पर एफआईआर की जानकारी मिलने पर फेसबुक से वीडियो डिलीट कर दिया। सैफई के अभिनव विद्यालय में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार के सदस्यों ने वोट डाला। उनके परिवार से सबसे पहले उनके भाई अभयराम यादव ने वोट डाला। उन्होंने मतदान के बाद कहा कि वे किसानों के मुद्दे पर वोट डालकर आये हैं और प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार आ रही है। अभयराम यादव के बाद राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने मतदान किया। उनके बाद शिवपाल सिंह यादव और उनके बेटे आदित्य यादव ने मतदान किया। उससे पहले सैफई के प्रधान रामफल बाल्मीकि और उनकी पत्नी शांति देवी ने वोट डाला। इसी बूथ पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बड़े भाई चेतराम यादव और छोटे भाई ने वोट डाला।हमीरपुर के राठ के चौबट्टा मोहल्ला निवासी प्रज्ञा राजपूत ने रविवार को शादी के फेरे लेने के बाद ससुराल जाने से पहले मतदान करने का निर्णय लिया। उन्होंने मतदान केंद्र पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं