ब्रेकिंग न्यूज

तीन बजे तक 48.81 फीसदी मतदान


लखनऊ तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में मतदान जारी है। यूपी में तीन बजे तक 48.81 फीसदी मतदान हुआ है।

मैनपुरी जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है।मैनपुरी के किशनी विधानसभा क्षेत्र के गांव फरैंजी में दो गुटों में पत्थर चले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।कानपुर में कैंट विधानसभा क्षेत्र के श्यामनगर इलाके में कई लोगों का वोटर लिस्ट में नाम न आने से नाराजगी। 2012 में पार्षद पद के निर्दलीय प्रत्याशी बृजेश कुमार शुक्ला का और उनके परिवार में 8 लोगों का नाम ही नहीं है। उन्होंने बताया कि हर चुनाव में वोट डालते हैं इस बार पूरे परिवार का नाम हटा दिया गया है। इसी तरह क्षेत्र के ही नीलम वर्मा का भी वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सकी। वहीं सुशील कुमार श्रीवास्तव को मृतकों की सूची में डाल दिया गया। उन्होंने कहा जिला निर्वाचन कार्यालय ने न जाने कैसा काम किया है। जिंदा आदमी को मुर्दा बना डाला है। यह सब लापरवाहियां बीएलओ स्तर से हुई हैं। वहां बैठे इलाकाई बीएलओ ने कहा यह कार्यालय स्तर से हुआ है । मतदाता पुनरीक्षण में नाम दुरुस्त न कराने की वजह से वोटर लिस्ट में नाम हटा होगा।झांसी की बबीना विधानसभा में सिमथरी गांव में सपा और भाजपा कार्यकर्ता भिड़ गए। बताया जा रहा है कि एक महिला मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंची थी। जिसका वोटर लिस्ट में नाम था, लेकिन आईडी कार्ड उसके पास मायके पक्ष का था। जिसको लेकर सपा और भाजपा के लोगों में विवाद हो गया और लाठी-डंडों से मारपीट हुई। उसके बाद पथराव भी किया गया। इसमें कई लोग घायल हो गये। इसमें एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको  मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है कासगंज में मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग करने वाले नौ आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनमें चार आरोपी भरगैन के और पांच गंजडुंडवारा के हैं। कानपुर के सिविल लाइंस के हडसन स्कूल में हिजाब उतारने को लेकर मुस्लिम मतदाताओं और चुनाव कर्मियों के बीच नोकझोंक का मामला सामने आया है। महिला मतदाताओं का आरोप है कि कर्मचारी नकाब उतारने के लिए जोर दे रहे थे। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। 

कोई टिप्पणी नहीं